Wednesday, 27 September, 2023

single post

  • Home
  • जानते है इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फुल चार्ज में चलते हैं 180 किलोमीटर तक
Life style, Product Review

जानते है इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फुल चार्ज में चलते हैं 180 किलोमीटर तक

ऑटोमोबाइल कंपनियों की इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा का फायदा जाहिर तौर पर ग्राहकों को मिलने वाला है। हालांकि वाहन निर्माता कंपनियों के मौजूदा इलेक्ट्रिक उत्पादों के बीच भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। अगर आप एक नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं इस समय भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं। हम आपको बता रहे हैं ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाले शानदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में। 

Komaki XGT KM
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 85 km की रेंज सिंगल चार्ज में देती है। इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो यह 60V/20-30Ah के साथ आती है, जो 6 से 8 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इसमें आपको डिस्‍क ब्रेक दिया जाता है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर का भी ऑप्‍शन है। इसके कई फीचर्स डिजिटल तरीके से जोड़े गए हैं। कोमाकी एक्सजीटी केएम स्कूटी केवल एक वेरियंट स्टैंडर्ड में आती है। इसकी कीमत 42,500 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार) है।

एम्पेयर Magnus
इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को तीन वेरियंट में लॉन्‍च किया गया है। इसके रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 84km चलती है। हालाकि इसके अलग- अलग वेरियंट की अलग अलग रेंज है। एम्पेयर Magnus की प्राइस 49,999 रुपये से शुरू होती है जो कि 76,800 रुपये तक पहुंचती है। Magnus Pro टॉप वेरियंट है जो 76,800 तक आता है। इसकी बैटरी 60 V, 28 Ah के साथ आती है। इसमें तीन साल की Battery Warranty दी जाती है। इसका मोटर पावर 1200 W के द्वारा संचालित है।

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश

वैसे तो हीरो के कई इलेक्ट्रिक स्‍कूटर आपके बजट में आ जाएंगे। लेकिन हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की प्राइस 46,640 रुपये से शुरू होती है जो कि 56,940 रुपये तक पहुंचती है। हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश 2 वेरियंट में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह 85 km पूरी तरह से चार्ज करने पर चलती है। जिसकी बैटरी क्षमता 51.2 V, 30 Ah के साथ आता है। इसकी अधिकतम गति 25 kmph है और यह चार से पांच घंटे के अंतराल में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इसका मोटर पावर 250 W के साथ आता है।

0 comment on जानते है इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फुल चार्ज में चलते हैं 180 किलोमीटर तक

Write a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories